Advertisement
Home Videos Gym से पहले कर लिया ये काम, तो कोसों दूर रहेगा हार्ट अटैक...

Gym से पहले कर लिया ये काम, तो कोसों दूर रहेगा हार्ट अटैक...





Gym से पहले कर लिया ये काम, तो कोसों दूर रहेगा हार्ट अटैक...

This browser does not support the video element.

Heart attacks in younger age and How to avoid: मैक्स, बीएलके में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंसलटेंट डॉ. विकास ठाकरान (Dr. Vikas Thakran) ने इस पर विस्तार से जानकारी दी है. डॉ. ठाकरान ने बताया कि किन लोगों को जिम के दौरान हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है और कौन से टेस्ट करवाकर (Which medical test must one undergo before joining a gym?) और सावधानियां रखकर इस खतरे से बचा जा सकता है.

HIGHLIGHTS

• Do we need a health check-up before signing for a gym: - सबसे पहले हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाना चाहिए, क्योंकि, खून की कमी से सांस फूलने लगती है. - किडनी और लीवर फंक्शन से जुड़े टेस्ट कराना भी जरूरी है. - थायरॉइड को बिल्कुल इग्नोर न करें. इसके बढ़ने घटने का भी दिल पर असर पड़ता है. थायरॉइड प्रोफाइल टेस्ट कराएं. - ट्रेडमिल टेस्ट, जिसमें मरीज को ईसीजी की लगाकर ट्रेडमिल पर दौड़ाया जाता है और उसकी हालत पर नजर रखी जाती है. ये टेस्ट भी करवाना चाहिए. #heart #health #heartattack