Advertisement
Home Videos Coronavirus or Common Cold: आम सर्दी-जुकाम, फ्लू और कोरोनावायरस के लक्षणों में कैसे करें फर्क

Coronavirus or Common Cold: आम सर्दी-जुकाम, फ्लू और कोरोनावायरस के लक्षणों में कैसे करें फर्क





Coronavirus or Common Cold: आम सर्दी-जुकाम, फ्लू और कोरोनावायरस के लक्षणों में कैसे करें फर्क

This browser does not support the video element.

Coronavirus and the Common Cold: मौसम बदल रहा है ऐसे में सामान्‍य फ्लू या वायरस (Virus) का फैलना आम होता है. लेकिन वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस (Difference Between A Cold And Flu As Coronavirus) का ड़र सबके मन में है. हर कोई इस वायरस से बचाव के उपाय अपनाना चाह रहा है. लेकिन डर का माहौल इतना है कि हल्‍की खांसी या जुकाम में भी लोग दहशत में आ रहे हैं. लोगों के मन में सवाल है कि आख‍िर सामान्‍य सर्दी खांसी के लक्षणों (Common Cold Symptoms) और कोरोनावायरस के लक्षणों (Coronavirus Symptoms)को वो कैसे पहचानें. इस बारे में अनिता शर्मा ने बात की बीएलके अस्पताल, द‍िल्‍ली में निदेशक और एचओडी (चेस्ट एंड रेस्पिरेटरी डिजीज) डॉ. संदीप नैयर से.