What is Post-Traumatic Stress Disorder | ऑर्गेज्म नहीं होता, प्लीज बताएं पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर क्या है?
DoctorNDTV Team
Q: मुझे ऑर्गेज्म नहीं मिलता. किसी ने बताया कि इसकी वजह पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर है. प्लीज मुझे बताएं कि यह क्या होता है.
A:पोस्ट ट्रॉमाटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर एक गंभीर विकार है, जिन व्यक्तियों ने जीवन में गंभीर दर्दनाक घटनाओं का अनुभव किया होता है, कई बार ये घटनाएं उनपर हावी हो जाती हैं. इन घटनाओं में चोट, शारीरिक दुर्व्यवहार, यौन दुर्व्यवहार या अन्य प्रकार के आघात शामिल हो सकते हैं. ऐसी घटनाएं किसी व्यक्ति को उत्तेजना का अनुभव नहीं होने देती या ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंचने देतीं. मस्तिष्क पर किसी प्रकार का आघात आपकी कामुकता को प्रभावित कर सकता है.