Advertisement

Masturbation - Is Masturbation Normal or Harmful | हस्थ मैथुन सुरक्षित है या नहीं?

DoctorNDTV Team

Q: हस्थ मैथुन सुरक्षित है या नहीं?

A:सेक्स की कमी, साथी के साथ खराब रिश्ते और आत्मविश्वास की कमी कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण हैं. सेक्स लाइफ (Sex Life) या यौन जीवन में संतोष नहीं मिलने के चलते भावनात्मक और शारीरिक रूप से बीमार महसूस किया जा सकता है. तो ऐसे में हस्तमैथुन एक अच्छा विकल्प हो सकता है, खुद को संतुष्ट करने का. हस्तमैथुन एक प्राकृतिक, खुशहाल और सामान्य क्रिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यौन और इससे मिलने वाली संतुष्टि हर किसी के लिए सामान्य और जरूरी है. एक ओर जहां यौन जीवन या इंटरकोर्स आदर से भरा, खूबसूरत और संपूर्णता से भरा अनुभव होता है, वहीं हस्तमैथुन उन लोगों के लिए प्लेजर पाने का साधन हो सकता है जो यौन जीवन में इन सभी बातों से दूर हैं. हस्तमैथुन (Masturbation) महिलाओं को चरमोत्कर्ष यानी ऑर्गेज्म (Orgasm) पाने में मददगार है. ऑर्गेज्म पाने से मूड सही रहता है.