is smoking considered air pollution | क्या स्मोकिंग भी प्रदूषण बढ़ाती है?
DoctorNDTV Team
Q: मैं स्मोकिंग करता हूं. किसी ने कहा कि यह पॉल्यूशन बढ़ाती है. क्या सच में स्मोकिंग भी प्रदूषण बढ़ाती है?
A:जी हां, आपकी यह आदत भी वातावरण के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. धूम्रपान की आदत प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकती है. बची सिगरेट के टुकड़े बायोडिग्रेडेबल (यानी आसानी से नष्ट होने वाले) नहीं होते. ऐसे में जब आप इन्हें जमीन पर फेंकते हैं तो यह 25 साल तक बना रह सकता है. यह छोटा सा टुकड़ा अमोनिया, एसीटोन, फॉर्मलाडिहाइड, लेड, आर्सेनिक, बेंजीन और कैडमियम जैसे रसायनों से वातावरण को नुकसान पहुंचा सकता है.