Advertisement

Is my diabetes due to insulin deficiency or insulin resistance | डायबिटीज के कारणों को कैसे पहचान सकता हूं?

DoctorNDTV Team

Q: मैं 39 साल का हूं और टाइट 2 डायबिटीक हूं. मैं डायबिटीज के कारणों को कैसे पहचान सकता हूं. क्या यह इसलिए हुआ कि मेरे शरीर ने इंसुलिन बनाना कम कर दिया? मेरे डॉक्टर ने मुझे इंसुलिन की सलाह दी है.

A:आपको टाइप-2 डायबिटीज है, जो इंसुलिन रेजिस्टेंस और रिलेटिव इंसुलिन डेफिशिएंसी की वजह से होती है. आप इसे ब्लड शुगर, इंसुलिन और सी पेप्टाइड टेस्ट करा कर पता कर सकते हैं. आपको इंसुलिन और सी-पेपटाइड का लेवल बढ़ा हुआ मिल सकता है. आपके डॉक्टर ने आपको इंसुलिन लेने की सही सलाह दी है. यह कुछ समय के लिए हो सकती है.