Advertisement

How to have a healthy sex life post marriage| शादी के 3 साल बाद मेरा वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा. मुझे क्या करना चाहिए?

DoctorNDTV Team

Q: मैं 38 साल का हूं और मेरी पत्नी 37 साल की. हमें एक 7 साल की बेटी है. शादी के बाद से हमारा वैवाहिक जीवन अच्‍छा रहा है. लेकिन पिछले 3 साल से मेरी पत्नी का बिस्तर पर करीब आने का मन नहीं करता. पर मेरे साथ इसका उलट है. क्‍या मुझे अपनी पत्नी को कोई दवाई चाहिए.

A:महिलाओं में इच्छा की कमी डिप्रेशन, थकान या तनाव की वजह हो सकती है. इसके अलावा और भी वजह हो सकती हैं जैसे पार्टनर जिस तरह छूता है, वह पसंद नहीं आना, पसीना से या उसके मुंह से पान-तंबाकू वगैरह की बदबू आना आदि. कई महिलाओं को साथी के करीब आने या कहीं छूने पर शरीर में दर्द महसूस होता है या अच्छा नहीं लगता. ऐसे में पति को चाहिए कि उनका व्यवहार ऐसा हो कि उनकी पत्‍नी उनसे हर बात शेयर कर सकें. यदि आप चाहते हैं कि आप अपने साथी से सभी समस्याओं खासकर यौन समस्याओं के बारे में बातचीत कर सकें तो आपको अपने साथी को विश्वास में लेना होगा. यदि आप अपने साथी को अपनी कोई समस्या के बारे में बताना चाहते हैं तो आप उसे सीधे-सपाट शब्दों में ना कहें बल्कि उसके लिए थोड़ा समय लें और अपने साथी को बातचीत और प्यार से सहज करें. इसके बात सामान्य बातचीत के बाद ही अपनी समस्या बताएं.