Advertisement

Glucose screening tests during pregnancy | बच्चा प्लान कर रही हूं, लेकिन जीटीटी टेस्ट में फेल रही!

DoctorNDTV Team

Q: मैं 27 साल की हूं और बच्चा प्लान कर रही हूं. मैं जीटीटी टेस्ट में फेल रही हूं, लेकिन मेरा HbA1c लेवल सामान्य है. मैं ग्लाइकॉमेट (500 mg) दिन में दो बार ले रही हूं और साथ ही फॉलिक ऐसिड भी.

A:बच्चा प्लान करने से पहले आपको ब्लड शुगर का टेस्ट करा लेना चाहिए. ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नियंत्रण में है या नहीं. रेलन फंक्शन टेस्ट और HbA1c लेवल भी सामान्य होना चाहिए. एक बार गर्भधारण के बाद आपको इन सबका फॉलोअप लेना हागा, जो जरूरी होगा. अगर आपका ब्लड शुगर कंट्रोल नहीं होता, खास तौर पर तीसरे महीने के बाद इसे कंट्रोल करना जरूरी है कई मामलों में इंसुलिन भी जरूरी होता है.