acidity
NDTV doctor

पेट में हो रही है Acidity या कब्ज़ ने कर दिया है जीना मुश्किल तो अपना लें ये नुस्खे, मिलेगा आराम

Image credit : pexels

Healthy Life Tips

सौंफ
एक गिलास गुनगुने पानी के साथ 1 चम्मच सौंफ पाउडर खाएं. इससे एसिडिटी और सीने में जलन और पाचन में सुधार होता है.

NDTV doctor

Image credit : pexels

Healthy Life Tips

हींग
पेट में दर्द या एसिडिटी होने पर गर्म पानी के साथ चुटकीभर हींग का सेवन करें. इससे आपको फौरन राहत मिलेगी. 

NDTV doctor

Image credit : istock

Healthy Life Tips

जीरा
एसिडिटी को दूर करने और पाचन को मज़बूत करने के लिए आप खाना खाने के बाद पानी में 1 चम्मच जीरा उबालकर पिएं, इससे आपको राहत मिलेगी.

Image credit : pexels

गुनगुना पानी
खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी पीने से एसिडिटी से राहत मिलती है. पेट में दर्द या कब्ज़ महसूस होने पर भी आप गर्म पानी पी सकते हैं. 

Image credit : pexels

लौंग
लौंग का एक टुकड़ा एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्या से राहत देने में कारगर है. एसिडिटी महसूस होने पर आप लौंग को मुंह में रखकर चूस सकते हैं.

Image credit : pexels

NDTV doctor

Healthy Life Tips: हेल्दी और लंबी लाइफ के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये नियम

Image credit : pexels

Click Here