Image Credit: Getty

Tips to Sleep Better

क्यों गर्मियों में नहीं आती नींद...

नींद की शिकायत

गर्मियों में नींद नहीं आने की शिकायत बेहद आम है. यहां जानते हैं गर्मियों में नींद नहीं आने के कारण और इसके समाधान.

Video Credit: Getty

गर्मियों के दौरान लोग ज्यादा आउटडोर एक्टिविटी करते हैं. इससे ऊर्जा का स्तर बढ़ सकता है और आराम करने में कठिनाई हो सकती है.

आउटडोर एक्टिविटी

Image Credit: Getty

दिनचर्या में बदलाव

Image Credit: Getty

गर्मियां अक्सर दिनचर्या में बदलाव लाती हैं. इन्हीं दिनों लंबे समर वैकेशन होते हैं. इससे सोने के रूटीन में बदलाव आता है.

मोटे पर्दे लगाकर रखें. सुबह खिड़कियां खोल कर रखें, लेकिन दोपहर से पहले खिड़कियों को बंद कर दें और पर्दे को ठीक से लगा दें. 

उपाय: पर्दे लगा कर रखें

Video Credit: Getty

गर्मी से बचना है, तो खुद को हाइड्रेटेड रखें. हाइड्रेटेड रहने के लिए पूरे दिन खूब पानी पिएं. शरीर में पानी कम होने पर नींद बाधित हो सकती है. 

हाइड्रेटेड रहें

Image Credit: Getty

सोने से पहले कैफीन और शराब का सेवन करने से बचें, क्योंकि ये आपके स्लीपिंग साइकल में बाधा डाल सकते हैं.

कैफीन और शराब से बचें

Video Credit: Getty

शेड्यूल बनाए रखने की कोशिश करें. यह आपके शरीर के इंटर्नल क्लॉक को रेगुलेट करने और बेहतर नींद को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है.

रूटीन को फॉलो करें

Video Credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty


Click Here