Healthy Life Tips: हेल्दी और लंबी लाइफ के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये नियम

Image credit : pexels

समय पर खाएं खाना
अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं तो भोजन समय पर करें. भोजन समय पर करने से कई बीमारियां तो दूर होती हीं हैं साथ ही आप दिन भर एक्टिव भी रहेंगे. 

Image credit : pexels

फल और हरी सब्ज़ी
अगर आप भोजन समय पर कर रहे हैं लेकिन फल और हरी सब्ज़ियां नहीं खा रहे हैं तो आपकी हेल्थ खराब हो सकती है. इन्हें ज़रूर डाइट में शामिल करें.

Image credit : pexels

वॉक करें
वॉक करना सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. रोज़ाना वॉक करने से हेल्थ अच्छी होती है. इसलिए रोज़ाना 30 मिनट चलने का नियम बना लें.

Image credit : pexels

तनाव से बचें
ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. ऐसे में तनाव बिल्कुल न लें. याद रखें कि बुरे वक्त के बाद अच्छा वक्त जल्द ही आता है. इसलिए हमेशा खुश रहें. 

Image credit : pexels

सोने-जागने का समय करें तय
अच्छी हेल्थ और लम्बी उम्र के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है कि आप अपने सोने और जागने का एक समय तय कर लें और उसे फॉलो करें. 

Image credit : pexels

Dark Circles से छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये पोषक तत्व

Image Credit: istock

Click Here