Reduce Belly Fat
NDTV doctor


Reduce Belly Fat: बेली फैट बर्न करने में बेहद मददगार हैं ये 5 देसी ड्रिंक्स

Image credit : pexels

Reduce Belly Fat

जीरा ड्रिंक 
बेली फैट बर्न करने में जीरा ड्रिंक बेहद लाभदायक साबित हो सकती है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच जीरे को पानी में रातभर भिगोकर रखें. इसके बाद इस पानी को उबालें और फिर छानकर इसमें नींबू का रस मिलाकर सुबह खाली पेट पी लें.

NDTV doctor

Image Credit : iStock

Reduce Belly Fat

छाछ
क्या आप जानते हैं कि वजन घटाने में छाछ बेहद मददगार साबित हो सकती है. दिन में कम से कम 3-4 बार छाछ पिएं, आपको इससे बेली फैट बर्न करने में मदद मिलेगी.

NDTV doctor

Image Credit : iStock

Reduce Belly Fat

नींबू पानी
गर्मियों के दौरान नींबू पानी पीना हम सब को बेहद पसंद होता है. यह पेट पर जमी चर्बी को तेजी से घटाने में बेहद कारगर है. नींबू पानी बनाने के लिए एक गिलास में नींबू का रस निचोड़ें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं, इस पानी को सुबह खाली पेट पी लें.

Image credit : pexels

ग्रीन टी
वजन कम करने और बैली फैट बर्न करने में ग्रीन टी बेहद मददगार है. ग्रीन टी को बनाने के लिए एक कप गर्म पानी लें और उसमें एक ग्रीन टी का पाउच डाल दें. कम से कम दिन में दो बार इसका सेवन करें.

Image credit : pexels

नारियल पानी
नारियल पानी का सेवन सुबह खाली पेट करना चाहिए. खाली पेट नारियल पानी पीने से मेटाबॉलिज्म पर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है और वजन को तेजी से घटाने में मदद मिलती है.

Image credit : pexels

NDTV doctor

Healthy Life Tips: हेल्दी और लंबी लाइफ के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये नियम

Image credit : pexels

Click Here