Arthritis:

Image Credit: iStock

कारण और क्या करें, क्या नहीं


हर साल 12 अक्टूबर को लोगों को गठिया के प्रति जागरूक करने के लिए 'वर्ल्ड अर्थराइटिस डे ' मनाया जाता है. 

World Arthritis Day

Image Credit: iStock

इसे सबसे पहले 12 अक्टूबर, 1996 को मनाया गया था. इसे अर्थराइटिस एंड रूमेटिज्म इंटरनेशनल द्वारा आयोजित किया गया था. 

Image Credit: iStock


क्या है?

गठिया में खून में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, जो हाथ पैरों के जोड़ों में क्रिस्टल की तरह डिपॉज़िट हो जाती है.

Video credit: Getty


कारण

बढ़ती हुई उम्र, फैमिली हिस्ट्री, ज्यादा वजन, किसी बीमारी का इन्फेक्शन, हार्मोन में गड़बड़ी, आदि इसके कारण हो सकते हैं.

Image Credit: iStock


लक्षण

पैरों, हाथों या जोड़ों में असहनीय दर्द, सूजन और अकड़न, चलने फिरने में परेशानी होना, जोड़ों के मूवमेंट में दिक्कत आना.

Image Credit: iStock


क्या करें

प्रोटीन युक्त चीजें खाएं, डेयरी प्रोड्क्ट खाएं, खूब पानी पिएं, एक्सरसाइज करें. हल्दी अदरक, लहसुन का सेवन करें. 

Image Credit: iStock


क्या न करें

कैफीन, अधिक चीनी, रेड मीट, खट्टी चीजों, प्रोसेस्ड फूड आदि के सेवन से बचें. वजन को कंट्रोल में रखें.

Image Credit: iStock


नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें