Pre-eclampsia

प्री-एक्लेमप्सिया

कैसे समझें लक्षण

Lifestyle logo

Image Credit: Getty

NDTV Doctor Hindi

क्या है

Lifestyle

Video Credit: Getty

प्री-एक्लेमप्सिया वह स्थि‍ति है जब प्लेसेंटा ठीक से काम नहीं कर पाता. इसमें प्लेसेंटा में रक्त के प्रवाह कम हो सकता है.

NDTV Doctor Hindi

Pre-eclampsia

कब होता है

Lifestyle

Video Credit: Getty

ज्यादातर मामलों में यह गर्भावस्था के मध्य में होता है. गर्भावस्था के 20 सप्ताह बाद इसकी संभावना सबसे ज्यादा देखी गई है.

NDTV Doctor Hindi

Pre-eclampsia

क्या लक्षण हैं?

Lifestyle

Image Credit: Getty

आमतौर पर प्री-एक्लेमप्सिया का पता नहीं चलता. यह डॉक्टरी जांच में ही पकड़ में आता है. इसके आम लक्षणों को भी समझना जरूरी है. जानें- 

यूरीन में प्रोटीन

Lifestyle

Image Credit: Getty

प्री-एक्लेमप्सिया कभी-कभी बिना किसी महत्वपूर्ण लक्षण के हो सकता है, लेकिन कई मामलों में यह देखा जाता है कि मूत्र में प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है.

पेट दर्द

Lifestyle

Video Credit: Getty

पेट दर्द प्रीक्लेम्पसिया के सबसे सामान्य लक्षणों में से एक है. आपको पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द हो सकता है.

Pre-eclampsia

गंभीर सिरदर्द

Lifestyle

Image Credit: Getty

ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण प्रीक्लेम्पसिया भी गंभीर सिरदर्द का कारण हो सकता है.

मतली

Lifestyle

Image Credit: Getty

अगर आपको बार-बार गर्भावस्था में मतली और उल्टी आ रही है, तो यह भी प्रीक्लेम्पसिया का संकेत हो सकता है.

यूरीन का कम होना

Lifestyle

Image Credit: Getty

आप प्रीक्लेम्पसिया में कम मूत्र के लक्षण का भी अनुभव कर सकते हैं. यह एक संकेत है कि आपकी किडनी ठीक से कार्य नहीं कर रही हैं.

नोट

Video Credit: Getty

आहार या व्यायाम में कोई बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें.

Pre-eclampsia

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: Getty

doctor.ndtv.com/hindi