त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम

त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.


Image Credit: iStock

धनतेरस से लेकर भाई दूज तक लोग जमकर खाते-पीते हैं. साथ ही त्योहार का ऐसा आलम होता है कि डाइट और फिटनेस सब ठहर सी जाती है. 

त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.


Video Credit: Getty
त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.

जानते हैं ऐसे टिप्स के बाद जो त्योहार के बाद बढ़े वजन को करने में मदद कर सकते हैं. साथ ही ये बॉडी को डिटॉक्‍स भी करेंगे.

त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.


Video Credit: Getty

दिन की शुरूआत नींबू पानी या गर्म पानी के साथ करें. इससे शरीर में मौजूद सारी गदंगी बाहर निकालने में मदद मिलती है.

त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.

नींबू पानी 

Image Credit: iStock

डाइट में सब्जियों या फ्रूट्स से बने सलाद को शामिल करें. यह डाइजेशन को बेहतर करने में मदद करेंगे.

त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.

सलाद खाएं

Video Credit: Getty

वापस से अपने योग या एक्सरसाइज रूटीन को शुरू करें. यह वेट लॉस और बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करेगा.

त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.

एक्सरसाइज करें

Video Credit: Getty
त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.

नींद पूरी करें 

Video Credit: Getty

त्योहारों के जोश में हम ठीक से सो नहीं पाते, जिसका असर हमारी सेहत पर पड़ता है .7 से 8 घंटे की नींद लें.

त्योहारों के समय में खाएं गए मिठाई और कैलोरी वाले खाने से जमे हुए फैट को ग्रीन टी कम करने में मदद कर सकती है.

त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.

ग्रीन टी पिएं

Image Credit: iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.

नोट

Image Credit: iStock
Image Credit: iStock

अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें

त्योहार के बाद बढ़े वजन को ऐसे करें कम Created with Sketch.