Weight Loss

हेल्दी स्नैक्स के ऑप्शन

Image Credit: iStock

यहां है ऐसे स्नैक्स की लिस्ट, जो हेल्दी हैं और वज़न भी नहीं बढ़ेगा. आप इनसे देर रात होने वाली क्रेविंग को कंट्रोल कर सकते हैं.

Video Credit: Getty

नट्स

नट्स प्रोटीन से भरपूर होते हैं और आप इन्हें देर रात भी खा सकते है. मूंगफली, बादाम, काजू, अखरोट वगैरह लें. 

Video Credit: Getty

ध्यान रहे

Image Credit: iStock

सूखे मेवे यानी नट्स सीमित मात्रा में लें. ये वज़न बढ़ा भी सकते हैं. ज़रूरत से ज्यादा नट्स खाने के नुकसान हो सकते हैं.

अंकुरित अनाज

इनकी खासियत यह है कि आप इन्हें कभी भी खा सकते हैं. ये पचने में आसान होने के साथ-साथ ये पोषण से भरपूर होते हैं.

Video Credit: Getty

मखाना

Image Credit: iStock

मखाना वज़न कम करने के लिए बेहतरीन स्नैक्स माना गया है. यह ग्लूटिन फ्री है और प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट से भरपूर भी.

पनीर 

Image Credit: iStock

पनीर को रात के स्नैक्स में भी खाया जाता है. इसमें प्रोटीन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

ध्यान रखें

रात में पनीर ले रहे हैं, तो इसे तेल, घी या बटर के साथ फ्राई करने से बचें. यह फैट को बढ़ा सकता है.

Video Credit: Getty

नोट

Image Credit: iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए व‍िशेषज्ञ से मिलें.

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty