निमोनिया
राहत दिला सकते हैं ये उपाय
Image Credit: iStock क्या है ?
Image Credit: iStock निमोनिया एक ऐसा संक्रमण है, जो फेफड़ों और उसके अंदर के वायुकोषों को प्रभावित करता है, जिससे उनमें सूजन हो जाती है.
लक्षण
Video Credit: Getty तेज बुखार आना, गाढ़ा बलगम, सीने में दर्द, दस्त लगना, भूख कम लगना वगैरह...
घरेलू उपाय
image Credit: iStock ऐसा कोई घरेलू उपाय नहीं है, जो निमोनिया को पूरी तरह से खत्म कर दे. हां, कुछ घरेलू उपाय हैं, जो इससे राहत दिला सकते हैं.
कॉफी
Video Credit: Getty कॉफी में मौजूद कैफीन फेफड़ों में वायु प्रवाह को खोल सकती है, जिससे सांस लेने में आसानी महसूस होती है.
हल्दी की चाय
Image Credit: iStock हल्दी की चाय निमोनिया के दौरान शरीर को शांत करती है और इसके कई अन्य लक्षणों को भी कम करने में मदद करती है.
शहद
Image Credit: iStock शहद को अदरक के साथ खाने या अदरक वाले गर्म पानी में डालकर पीने से निमोनिया में राहत मिल सकती है.
तुलसी
Image Credit: iStock तुलसी का रोजाना सेवन करने से निमोनिया संक्रमण से बचा जा सकता है. यह सांस प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है.
नोट
Image Credit: iStock यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें