Image Credit: iStock

 ये 5 एक्सरसाइज

जांघों की चर्बी घटाएंगे 

जांघ की चर्बी पूरी पर्सनालिटी को खराब कर सकती है. इससे चलने-फिरने में भी परेशानी आने लगती है, जिससे रैशेज हो सकते हैं.

Image Credit: iStock

आइए जानते हैं 5 ऐसे एक्सरसाइज के बारे में जो जांघ के जिद्दी चर्बी को बर्न करने में मदद कर सकते हैं.

Video Credit: Getty

वॉल स्क्वॉट दीवार के सहारे की जाने वाली एक्सरसाइज है. यह कमर, हिप्स और जांघ में जमे फैट को टारगेट करती है.

वॉल स्क्वॉट

Video Credit: Getty

यह एक्सरसाइज फैट को जल्दी बर्न करने में मदद कर सकती है. यह जांघ की चर्बी को बर्न कर उन्हें टोंड बनाती है.

फ्रॉग जंप 

Video Credit: Getty

इस एक्सरसाइज करने से जांघों पर दबाव पड़ता है, जिससे फैट घटाने में मदद मिलती है. साथ ही ये हिप्स को भी टोंड करता है.

ग्लूट किकबैक

Image Credit: iStock

यह एक्सरसाइज लोअर बॉडी को टारगेट करती है. इससे जांघ में जमी चर्बी कम होती है और पैर टोंड होते हैं. 

लंजेस

Image Credit: iStock

इस एक्‍सरसाइज को लंबे समय तक करने से जांघों में जमा फैट बर्न होता और मांसपेशियां मजबूती बनती हैं.

कर्टसी लंजेस

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें