Image Credit: iStock

गर्मियों में पिंपल से बचने के तरीके

गर्मी से पसीना और तेल उत्पादन बढ़ने से रोम छिद्र बंद हो सकते हैं और एक्ने को जन्म दे सकते हैं. बचने के लिए ऐसे बनाएं रूटीन.

Video Credit: Getty

अपने चेहरे को दिन में केवल एक या दो बार गुनगुने पानी, एक माइल्ड क्लींजर से धोएं. किसी स्क्रबिंग का इस्तेमाल न करें.

चेहरे को साफ रखें

Image Credit: iStock 

अपने पिंपल्स को दबाएं नहीं. हालांकि, पिंपल को रहने देने से यह बाद में सूज जाता है, जिससे मुंहासे खराब दिखते हैं.

पिंपल को दबाएं नहीं

Video Credit: Getty

प्रोसेस्ड फूड्स से बचें. आमतौर पर अगर आप एक्ने से परेशान हैं, तो ट्रांस फैट से भरपूर फूड्स बिलकुल न खाएं.

अनहेल्दी न खाएं

Image Credit: iStock

चिप्स, फ्रेंच फ्राइज, पकौड़े, आलू टिक्की आदि जैसे तैलीय भोजन से भी बचें, जो स्वादिष्ट होते हैं लेकिन इसमें सेचुरेटेड ऑयल होते हैं.

सेचुरेटेड फैट को न कहें

Video Credit: Getty

शरीर को डिटॉक्सीफाई करने और त्वचा को साफ करने के लिए अनाज और फाइबर से भरपूर फूड्स और फल जैसे ब्लूबेरी, अंगूर खाएं.

फाइबर फूड्स खाएं

Video Credit: Getty

विटामिन ए को डाइट में शामिल करें क्योंकि यह कैरोटेनॉयड्स का अच्छा स्रोत है. गाजर, पपीता, पालक, टमाटर इसके समृद्ध स्रोत हैं.

विटामिन ए

Image Credit: iStock 

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock 

Video Credit: Getty

अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें: