Image Credit: iStock
यहां उन 10 स्किन प्रोब्लम्स के बारे में बताया गया है जिन्हें आप समर सीजन में देखते हैं.
Video Credit: Getty
जब पसीना त्वचा पर बैक्टीरिया और ऑयल के साथ मिल जाता है, यह छिद्रों को बंद कर सकता है और ब्रेकआउट का कारण बनता है.
एक्ने ब्रेकआउट
Video Credit: Getty
जब बाहरी हवा गर्म और आर्द्र होती है, तब भी आपकी स्किन ड्राई, चिड़चिड़ी हो सकती है. धूप और एयर-कंडीशनिंग में कम रहें.
सूखी, चिड़चिड़ी त्वचा
Image Credit: iStock
जब फॉलिकल्स संक्रमित हो जाते हैं, तो आपको फॉलिकुलिटिस हो जाता है. संक्रमित बालों के रोम पिंपल्स की तरह दिखते हैं.
फॉलिकुलाइटिस
Image Credit: iStock
धूप में बाहर रहने से आपके चेहरे पर भूरे-भूरे रंग के धब्बे हो सकते हैं जिसे मेलास्मा कहा जाता है.
मेलास्मा
Image Credit: iStock
बहुत से लोगों को खुजली वाले दाने हो जाते हैं. पॉइजन आइवी एक तैलीय राल वाला पौधा है जो खुजली वाली त्वचा पर चकत्ते पैदा करता है.
खुजली वाले दाने
Video Credit: Getty
ब्लॉक्ड पसीने की ग्रंथियां इसका कारण बनती हैं. पसीना बाहर नहीं निकल सकता है, यह आपकी त्वचा के नीचे जमा हो जाता है.
हीट रैश
Image Credit: iStock
सनबर्न होने से गर्मियों की मस्ती खराब हो सकती है और त्वचा कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है.
सनबर्न
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
Video Credit: Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें