Healthiest Vegetables

Image Credit: iStock

NDTV Doctor Hindi

खाएं ये सब्ज़ि‍यां

हेल्दी रहना है?

सब्ज़ि‍यां इम्यूनिटी और आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ बीमारियों से बचाव करने में लाभकारी हैं. यहां ऐसी ही कुछ सब्ज़ियों की लिस्ट दी गई है.

health
NDTV Doctor Hindi

Video Credit: Getty

Healthiest Vegetables

Healthiest Vegetables

पालक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो पुराने रोगों के खतरे को कम करता है. इसमें विटामिन ए और के भी होता है.

पालक

health
NDTV Doctor Hindi

Image Credit: iStock

गाजर को आंखों की रोशनी में मदद करने के लिए जाना जाता है. इसमें विटामिन ए बीटा-कैरोटीन भी होता है.

गाजर

health

Video Credit: Getty

Healthiest Vegetables

ब्रोकली में सल्फोराफेन होता है, जो कैंसर के खतरे को कम कर सकता है. यह फोलेट, मैंगनीज और पोटेशियम से भी भरी है.

ब्रोकली

health

Image Credit: iStock

इसमें विटामिन और खनिज होते हैं. ब्रसेल्स स्प्राउट्स में केम्पफेरोल भी होता है, जो कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है.

ब्रसेल्स स्प्राउट्स

health

Image Credit: iStock

शकरकंद में बीटा-कैरोटीन, एक प्रकार का विटामिन ए होता है, जो कैंसर से लड़ने और आंखों के स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए होता है.

शकरकंद

health

Image Credit: iStock

यह हृदय स्वास्थ्य और रोग की रोकथाम में मदद करने में योगदान करते हैं. प्रोटीन और फाइबर, विटामिन बी और डी भी होता है.

मशरूम

health

Image Credit: iStock

यह एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट सब्ज़ी ब्लड प्रेशर और ऑक्सीडेटिव तनाव पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.

चुकंदर

health

Video Credit: Getty

Healthiest Vegetables

इनमें विटामिन बी-6, फोल्टा और बीटा-कैरोटीन भी होते हैं. यह आंखों की रोशनी को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं.

बेल मिर्च

Image Credit: iStock

प्याज़ में सल्फर यौगिक होते हैं, जो कैंसर को रोकने में सहायक होते हैं. इनमें विटामिन सी, बी-6 और मैंगनीज होता है.

प्याज़

Image Credit: iStock

लहसुन में एलिसिन होता है. यह एक यौगिक है जो इसके कई स्वास्थ्य लाभों से जुड़ा हुआ है.

लहसुन

Video Credit: Getty

Healthiest Vegetables

यह लेख केवल आम जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से बात करें.

नोट

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

doctor.ndtv.com/hindi