Image Credit: Getty

के संकेत

ओवरहाइड्रेशन 

बहुत ज्यादा पानी पीना भी कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. यहां ओवरहाइड्रेशन के संकेत हैं.

नुकसान

Video Credit: Getty

कई लोगों में सिरदर्द न सिर्फ डिहाइड्रेशन से होता है बल्कि ओवरहाइड्रेशन से भी होता है.

सिरदर्द

Image Credit: Getty

बहुत ज्यादा पानी पीना यह महसूस करना कठिन बनाता है कि आपको कब पेशाब करने की जरूरत है.

कम पेशाब की इच्छा

Image Credit: Getty

शरीर में पानी की मात्रा अधिक हो रही जब आप प्यास न लगने पर भी बहुत ज्यादा बार पानी पीते हैं.

बिना प्यास के पीना

Video Credit: Getty

रंगहीन यूरीन होना एक स्पष्ट संकेत है कि आप बहुत अधिक पानी पी रहे हैं और ओवरहाइड्रेट हैं.

पानी जैसा पेशाब

Image Credit: Getty

अगर आपको दिन में 10 से अधिक बार पेशाब करने जाना पड़ता है, तो यह ओवरहाइड्रेशन का संकेत हो सकता है.

बार-बार पेशाब आना

Video Credit: Getty

बहुत अधिक पानी पीने पर किडनी इसे फिल्टर करने असमर्थ होती हैं, जिससे शरीर में पानी जमा हो जाता है.

उल्टी या दस्त

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

अधिक कहानियों के लिए