बाल पतले होने के कारण इससे बचाव
Image Credit: iStock प्रोटीन की कमी, तनाव, हार्मोन इम्बैलेंस, कैमिकल प्रोडक्ट्स, गलत डाइट, धूल, एलर्जी, ये सभी बालों को हल्का करने के कारण हो सकते हैं.
Video Credit- Getty जानते हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिनकी मदद से आप अपने पतले होते बालों को घना और मज़बूत बना सकते हैं.
Image Credit: iStock यह बालों को घना और चमकदार बनाता है. आंवला के रस में नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं. इससे बालों में चमक लौट आएगी.
आंवला
Video Credit: Getty हफ्ते में तीन बार प्याज़ का रस बालों में लगाएं. इस उपाय से कुछ ही दिनों में पतले और बेजान बालों में जान आ सकती है.
प्याज़ का रस
Image Credit- iStock हेल्दी बालों के लिए अंडे को अपने डाइट में शामिल करें. या फिर ऑलिव ऑयल के साथ अंडा मिलाकर इसे बालों में लगाएं.
अंडा
Image Credit- iStock नारियल तेल में मौजूद प्रोटीन, मिनरल और पोटैशियम बालों की जड़ों को मज़बूत बनाते हैं और झड़ते बाल को रोकते हैं.
नारियल तेल
Video Credit: Getty चोटी बांधते वक्त बालों को बिना खींचे हल्के हाथ से बांधे. खींचकर बाल बांधने से बाल कमजोर होकर टूटते हैं.
बाल खींच कर न बांधें
Video Credit: Getty यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit- iStock Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें