मानसून: क्यों झड़ते हैं बाल, घरेलू उपाय
Image Credit: iStock Image Credit: iStock बरसात में नमी की वजह से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, जिस वजह से बाल ज्यादा टूटने और झड़ने लगते हैं.
Video Credit- Getty जानते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन घरेलू नुस्खों के बारे में, जिनकी मदद से आप बरसात के समय में अपने झड़ते बालों को रोक सकते हैं.
प्याज़ का रस
Image Credit- iStock प्याज़ का रस निकालकर इसे नारियल के तेल के साथ मिला लें और बालों की जड़ों में इससे मालिश करें.
मेथी के बीज
Video Credit: Getty रातभर मेथी को भिगोए और पेस्ट बना कर इसे दही के साथ मिला लें और बालों की जड़ों में लगाएं.
उड़द दाल
Image Credit- iStock उड़द की दाल को उबालकर पेस्ट बना लें और रात में सोने से पहले बालों में लगा लें, फिर सुबह धो लें.
ग्रीन टी
Video Credit: Getty ग्रीन टी को पानी में उबालकर इससे बाल धोएं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को पोषण देते हैं और चमक बढ़ाते हैं.
कढ़ी पत्ता
Image Credit- iStock कढ़ी पत्ते को नारियल तेल में डालकर अच्छी तरह उबाल लें. इस तेल को बालों की जड़ों में लगाकर मालिश करें.
नोट
Image Credit- iStock यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें