आम

कब और कितने खाएं?

Image Credit: iStock

आम में विटामिन A, C, कॉपर और फोलेट के साथ प्रभावशाली पोषण प्रोफाइल होती है. इसमें वसा का सिर्फ एक प्रतिशत होता है. जानें आम के फायदे- 

Video Credit: Getty

कोलेस्ट्रॉल

Image Credit: iStock

आम विटामिन सी, पेक्टिन और फाइबर से भरपूर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है.

आंखों के लिए

एक कप आम में 25 फीसदी विटामिन ए होती है, जो आंखों के लिए एक शानदार एजेंट है. रतौंधी और शुष्क आंखों की समस्या से राहत दिलाता है.

Image Credit: iStock

हीट स्ट्रोक

हरे रंग के आम से बने रस को कुछ स्वीटनर के साथ मिला कर पीने से शरीर को बाहर मौजूद अतिरिक्त गर्मी से शांत होने में मदद मिलती है.

Image Credit: iStock

प्रतिरक्षा के लिए 

Video Credit: Getty

कैरोटीनोइड के साथ आम में विटामिन ए और विटामिन सी की एक मात्रा आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत रखने में मदद करती है.

कितने आम!

Video Credit: Getty

अधिकतम दो कप यानी तकरीबन 330 ग्राम आम खाना सेहत के लिए अच्छा माना गया है.

कब खाएं?

Video Credit: Getty

फल दिन में खाने चाहिए. आम सुबह नाश्‍ते, दोपहर और शाम के स्‍नैक्‍स में खाएं.

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए व‍िशेषज्ञ से मिलें.

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock