Image Credit: iStock
कार्ब्स को सीमित मात्रा में लें. यहां हम बता रहे हैं ऐसे 10 अनाजों के बारे में जिनमें कार्ब्स की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
Video Credit: Getty
ओट्स
ओट्स में अत्यधिक फाइबर सहित कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद रहते हैं. इसका सेवन करने से आपको अत्यधिक कार्ब्स की चिंता नहीं रहती.
Image Credit: iStock
बाजरे के सेवन से शरीर में कार्ब्स की मात्रा नियंत्रित रहती है साथ ही शरीर को अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मिलते हैं.
बाजरा
Image Credit: iStock
1 कप (14 ग्राम) पॉपकॉर्न में 6.5 ग्राम हेल्दी कार्ब होता है. पॉपकॉर्न कैलोरी में कम और विटामिन बी, आयरन में हाई है.
मक्का
Video Credit: Getty
जौ फाइबर में उच्च होता है और प्रत्येक 1 कप (170 ग्राम) में लगभग 6.5 ग्राम फाइबर व 41.5 ग्राम हेल्दी कार्ब्स देता है.
जौ
Image Credit: iStock
यह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है. यह वज़न कंट्रोल करने के साथ शरीर को भरपूर पोषण देता है.
काबुली चना
Image Credit: iStock
बेहतरीन स्नैक्स पिस्ता प्रोटीन से भरपूर है. 100 ग्राम पिस्ता में 20 ग्राम प्रोटीन होता है, जबकि 10 ग्राम फाइबर होता है.
पिस्ता
Image Credit: iStock
यह लेख केवल आम जानकारी के लिए है. आहार में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Video Credit: Getty