HIV संक्रमण टेस्ट से जुड़ी जानकारियां
Image Credit: iStock Image Credit: iStock विशेषज्ञों के अनुसार, यह पता करने का कि किसी को एचआईवी संक्रमण है या नहीं, एकमात्र तरीका है परीक्षण या जांच करवाना है.
Video Credit: Getty जानते हैं किन जांचों के जरिए HIV का पता लगाया जा सकता है.
रैपिड किट टेस्ट
Image Credit: iStock नाको के अनुसार बाजार में मौजूद ज्यादातर रैपिड किट परीक्षण बेहद संवेदनशील होते हैं और सटीक नतीजे देते हैं.
ELISA
Image Credit: iStock रैपिड किट टेस्ट से HIV पॉजिटिव आने पर दूसरे मेथड के साथ जांचा जाता है, जिसे एलिसा कहते है. इसके रिजल्ट 2-3 घंटे में आते हैं.
वेस्टर्न ब्लॉट
Image Credit: iStock यह एक पुष्टिकरण जांच है. इसमें कई HIV एंटीजन स्पेसिफिक नाइट्रोसेल्यूलोज पेपर पर अवशोषित हो जाते हैं
HIV वायरल लोड टेस्ट
Video Credit: Getty इसका उपयोग प्रारंभिक एचआईवी संक्रमण का पता लगाने और उपचार की प्रगति की निगरानी के लिए किया जाता है.
सीडी 4 काउंट
Image Credit: iStock यह टेस्ट मरीज की इम्युनिटी को मापता है. सीडी 4 जितना ज्यादा होगा, रोगी उतना ही स्वस्थ होगा.
नोट
Image Credit: iStock यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें