इरिटेबल बाउल सिंड्रोम

लक्षण और बचाव

Image credit: iStock

यह आंतों से जुड़ा एक विकार है. इसके लक्षण कई बार बेहद सामान्य पेट से जुड़ी समस्या लग सकते हैं. जानें इनके बारे में.

Image credit: iStock

क्या है

कारण

हालांकि इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं पता है, फिर भी  संवेदनशील प्रतिरक्षा प्रणाली या बैक्टीरिया संक्रमण आम कारण माने जाते हैं.

Image credit: iStock

डाइग्नोज़

लक्षण दिखने पर डॉक्टर ब्लड टेस्ट, स्टूल टेस्ट और दूसरी जांच कराने की सलाह दे सकते हैं.

Image credit :Getty

आम लक्षण

पेट दर्द, मरोड़ होना, सूजन, कब्ज, गैस और डायरिया जैसे लक्षण इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम में दिख सकते हैं. 

Image credit: iStock

दर्द

पेट दर्द आईबीएस का एक सामान्य लक्षण है और निदान के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है.

Video credit: Getty

पेट फूलना

पाचन क्रिया में बदलाव से पेट में गैस ज्यादा बनने लगती है, जिससे पेट फूला हुआ महसूस हो सकता है.

Video credit: Getty

असामान्य मल त्याग

दस्त, कब्ज या मिश्रित मल त्याग जैसी असामान्य मल त्याग आईबीएस का एक प्रमुख संकेत हैं.

Image credit: iStock

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए वि‍शेषज्ञ से मिलें.

Image credit: iStock

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty