Image Credit: Getty
बेहतरीन योगासन
गरुड़ासन करने का तरीका और शरीर को होने वाले गरुड़ासन के फायदों के बारे में जानने के लिए स्लाइड करें.
Video Credit: Getty
yoga
बैलेंस में सुधार
गरुड़ासन में आपको एक ही पैर पर शरीर का संतुलन बनाना पड़ता है. इससे संतुलन बनाने में मदद मिल सकती है.
Image Credit: Getty
गरुड़ासन में जांघ और हिप्स पर प्रभाव पड़ता है. इस हिस्से में आपको स्ट्रेच महसूस हो सकता है.
स्ट्रेच करने के लिए
Image Credit: Getty
लचीला करने के लिए
गरुड़ासन करने के लाभ में पीठ को लचीला बनाना भी शामिल है. इसे करने से कई अंगों में स्ट्रेच पैदा होता है.
Image Credit: Getty
गरुड़ासन आसन पैर, घुटने और टखनों को मजबूत कर सकता है. ये मसल क्रैम्प्स को भी दूर कर सकता है.
मांसपेशियों की मजबूती
Video Credit: Getty
yoga
योग मैट पर ताड़ासन मुद्रा बनाएं. अब घुटनों को थोड़ा मोड़ना है और दोनों हाथों को सामने की ओर करना है.
कैसे करें
Video Credit: Getty
yoga
शरीर का बैलेंस दाएं पैर पर ले आएं और बाएं पैर को ऊपर उठाएं. बाएं पैर को दाईं टांग के आगे से घूमाते हुए पीछे ले जाएं.
कैसे करें
Video Credit: Getty
yoga
हथेलियों को नमस्कार मुद्रा में लाएं. धीरे-धीरे अपनी प्रारंभिक अवस्था में आ जाएं. दूसरी ओर से भी दोहराएं.
कैसे करें
Image Credit: Getty
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
नोट
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Video Credit: Getty
yoga