अपच और गैस?
आराम दिलाएंगे ये नुस्खे
Image Credit: iStock
इसमें जिन्जेरॉल्स और श्गॉल्स कैमिकल
होते हैं, जो अंदरूनी पेट की
सफाई करते हैं और गैस से राहत दिलाते हैं.
अदरक
Image Credit: iStock
इसके सेवन से गैस्ट्रिक और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याएं दूर होती हैं.
सौंफ
Video Credit: Getty
home remedies for gas and indigestion
गैस की दिक्कत है, तो आधा चम्मच अजवाइन और आधा चम्मच नमक को गर्म पानी के साथ खाएं.
अजवाइन
Image Credit: iStock
काली मिर्च खाने से शरीर में लार और गैस्ट्रिक जूस की मात्रा बढ़ती है, जो पाचन प्रक्रिया को आसान बनाती है.
काली मिर्च
Video Credit: Getty
home remedies for gas and indigestion
गैस से जल्द आराम पाने के लिए एक गिलास गुनगुने पानी में हींग डालकर पीने से गैस की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
हींग
Image Credit: iStock
एक गिलास पानी में आधा चम्मच पुदीने का रस मिलाकर पीने से गैस, अपच और कब्ज की समस्या दूर होती है.
पुदीना
Video Credit: Getty
home remedies for gas and indigestion
एक चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच बेकिंग पाउडर को एक कप पानी में मिलाएं और पी लें. इससे गैस से तुरंत राहत मिलती है.
बेकिंग सोडा
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें
Click Here