चोट लगने पर
खून रोकने के नुस्खे
Image Credit: Getty कई बार हल्का कटने या छोटी चोट से खून निकलता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिससे इस बहते खून को रोका जा सकता है.
Video Credit: Getty बहते खून को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि कुछ बर्फ के टुकड़ों को एक साफ़ सूखे कपड़े में लपेटकर चोट पर लगाएं.
बर्फ
Image Credit: Getty एक गीले टी-बैग को फ्रिज में ठंडा करके उसे चोट वाली जगह पर कुछ देर दबाकर रखें. इससे खून बहना तुरंत बंद हो सकता है.
टी बैग
Image Credit: Getty चोट वाली जगह पर हल्दी लगाने से खून निकलना बंद हो सकता है, साथ ही इससे इंफेक्शन का भी ख़तरा कम हो जाता है.
हल्दी
Video Credit: Getty घाव को भीतर से ठीक करने के लिए यह एक प्रभावी घरेलू उपाय माना जाता है. यह बहते खून को भी तुरंत रोक देता है.
पेट्रोलियम जेली
Image Credit: Getty एलोवेरा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो घावों और कटों को ठीक करने के साथ-साथ रक्तस्राव को भी जल्दी से रोक सकते हैं.
एलोवेरा
Image Credit: Getty इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण हैं, जो बहते खून को रोकने के साथ ही घावों को भी ठीक कर सकते हैं.
शहद
Image Credit: Getty एक बात ज़रूर ध्यान में रखें कि अगर चोट बहुत गहरी या ज्यादा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
नोट
Image Credit: Getty Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें