cholesterol

 लक्षण और बचाव

Image Credit: iStock

हाई कोलेस्ट्रॉल

cholesterol

शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई होने पर हाथों, त्वचा और आंखों पर कुछ संकेत दिखाई देते हैं. यहां उनके बारे में बताया गया है.

Image Credit: iStock

cholesterol

अगर आप अपनी त्वचा पर पीले-नारंगी रंग की वृद्धि देखते हैं, तो आपकी त्वचा के नीचे कोलेस्ट्रॉल जमा हो सकता है.

स्किन में पीलापन

Image Credit: iStock

जब धमनियों की अंदरूनी परत पर प्लाक जम जाता है, जो वसायुक्त पदार्थ कैल्शियम और फाइब्रिन से बना होता है, तो हाथों में दर्द का कारण बनता है.

हाथों में दर्द

Video Credit: Getty

cholesterol

कुछ लोगों में, कॉर्निया के बाहरी भाग के ऊपर और नीचे एक नीला या धूसर या सफेद चाप दिखाई देता है.

आंखों में नीला छल्ला

Video Credit: Getty

cholesterol

मीट, अंडा, प्रोसेस्ड फूड, तली भुनी चीजें, डेयरी प्रॉडक्ट्स आदि चीजें बहुत ज्यादा न खाएं.

क्या न खाएं

Video Credit: Getty

cholesterol

अपने भोजन में साबुत अनाज, मछली, नट्स, फल और सब्जियां और चिकन आदि को शामिल करें. फाइबर से भरपूर चीजें खाएं.

क्या खाएं

Image Credit: iSttock

अगर आप दिनभर किसी तरह की शारीरिक गतिविधि न करें, तो इससे आपके खून में एचडीएल या गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने लगती है.

सक्रिय रहें

Video Credit: Getty

cholesterol

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Image Credit: iSttock

नोट

Video Credit: Getty

अधिक कहानियों के लिए

doctor.ndtv.com/hindi

cholesterol