Image Credit: iStock
कई छोटी-छोटी आदते हैं, जो आपकी हड्डियों से संबंधी परेशानियां पैदा कर ऑस्टियोपोरोसिस जैसे रोगों का खतरा बढ़ा सकती हैं. जानें...
Video Credit: Getty
bone
अगर आप लेजी हैं और फिजिकल एक्टिविटी काफी कम करते हैं, तो इससे हड्डियां नाजुक हो सकती हैं.
आलस्य
Video Credit: Getty
bone
स्मोकिेंग की आदत हड्डियों को भी कमजोर कर सकती है. कई अध्ययनों से पता चलता है कि स्मोकिंग से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है.
स्मोकिंग
Image Credit: iStock
बहुत ज्यादा एल्कोहल के कारण हड्डी के लिए जरूरी हार्मोन के निर्माण केा प्रभावित कर सकता है. कार्बोनेटेड ड्रिंक भी बोन डेंसिटी कम कर सकते हैं.
शराब और सोडा
Video Credit: Getty
bone
वजन कम करना भी हानिकारक हो सकता है. स्टडी के मुताबिक 18.5 से कम का बीएमआई ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ा सकता है.
वजन कम करना...
Image Credit: iStock
कई अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि स्लीप एपनिया से भी हड्डियों की समस्या हो सकती है.
नींद
Video Credit: Getty
bone
सूरज की रोशनी हड्डियों के लिए जरूरी है, क्योंकि यह विटामिन डी देती है विटामिन डी की कमी हड्डियों के लिए खतरनाक हो सकती है.
धूप न सेकना
Video Credit: Getty
bone
कैल्शियम से भरपूर चीजों को आहार में शामिल न करना भी गलत आदत है. डाइट में डेयरी प्रोडक्ट, बादाम, ब्रोकोली, केल, सोया, टोफू को भी शामिल करें.
कैल्शियम कम लेना
Video Credit: Getty
bone
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Credit: iStock