Fatty Liver

Image Credit: Getty

लक्षण, कारण और इलाज

लिवर का मुख्य काम खाने और अपशिष्ट पदार्थों को प्रोसेस करना होता है. लिवर में फैट की मात्रा बहुत कम होती है.

क्या करता है लिवर?

Video Credit: Getty

क्या होता है?

जब लिवर में फैट जमा हो जाता है या इन्फ्लेमेशन हो जाती, तो इसे फैटी लिवर (एफएलडी) या यकृत स्टैटोसिस कहा जाता है.

Image Credit: Getty

लक्षण 

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, आंखों और त्वचा में पीलापन, पेट फूलना, वज़न घटना, सांसो में बदबू, अपच जैसे लक्षण दिख सकते हैं. 

Image Credit: Getty

शराब का अधि‍क सेवन, कुछ दवाओं का इफेक्ट, वायरस या इन्फेक्शन, चिकना आहार, कैलोरी और फ्रुक्टोज इसका कारण हो सकते हैं.

कारण 

Image Credit: Getty

दिल का दौरा,  स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. लीवर इन्फ्लमेशन से लिवर खराब हो सकता है, जो सिरोसिस का कारण बन सकता है.

जोखिम 

Image Credit: Getty

लिपिड प्रोफाइल, अल्ट्रासाउंड या लिवर फंक्शन टेस्ट में बिलिरुबीन टेस्ट, लिवर एंजाइम्स एसजीओटी, एसजीपीटी टेस्ट किए जाते हैं.

जांच 

Video Credit: Getty

संतुलित आहार से समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है. डायबिटीज़, वज़न और शराब का सेवन निंयत्रण में रखें.

इलाज 

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.

नोट

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: Getty