डार्क सर्कल

कारगर मास्क

Image Credit- iStock

तनाव, थकान, उम्र, नींद न आना, सूरज के संपर्क में रहना और कम पानी पीना, ये सारे डार्क सर्कल के कुछ संभावित कारण हो सकते हैं.

Video Credit- Getty

आइए जानते हैं कुछ ऐसे मास्क के बारे में, जो डार्क सर्कल को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Video Credit- Getty

एलोवेरा

ताजा एलोवेरा जेल से आंखों के नीचे धीरे-धीरे मालिश करें. इससे डार्क सर्कल कम हो सकते हैं.

Video Credit: Getty

कॉफी मास्क

कॉफी पाउडर और शहद का पेस्ट बना लें. इसे आंखों के नीचे लगाकर कुछ मिनटों तक लगा रहने दें. हफ्ते में 2-3 बार इसे लगाएं.

Image Credit: iStock

आलू-पुदीना मास्क

आलू और पुदीने की पत्तियों का रस निकालें. कॉटन पैड को इस रस में डुबोकर अपनी आँखों के नीचे रखें.

Image Credit- iStock

गुलाब जल

कॉटन बॉल को गुलाब जल में भिगोकर इसे अपनी आंखों के नीचे रखें. रोजाना ऐसा करने से डार्क सर्कल कम हो सकते हैं.

Image Credit- iStock

नारियल तेल

रोजाना नारियल तेल से आंखों के नीचे 5 मिनट तक मसाज करें. 1 महीने तक ऐसा करने से डार्क सर्कल कम हो सकते हैं.

Video Credit- Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image Credit- iStock

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Image Credit- iStock