Image Credit: iStock
फोन और लैपटॉप हमारे काम का जरूरी हिस्सा है लेकिन इनसे निकलने वाली हानिकारक नीली रोशनी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है.
Image Credit: iStock
शोध बताते हैं कि जब नीली रोशनी सीधे आपके रेटिना के पीछे से गुजरती है तो यह मैकुलर डिजनरेशन के खतरे को बढ़ा सकती है.
Video Credit- Getty
Eye care tips for healthy eye
आजकल फोन या लैपटॉप के बिना काम तो चलेगा नहीं. इसलिए इन कुछ अच्छी आदतों को अपनाकर आप अपनी आंखों को हेल्दी रख सकते हैं.
Video Credit: Getty
Eye care tips for healthy eye
कैरोटेनॉयड्स फूड्स मैक्युला को हेल्दी रखते हैं. डाइट में अंडे, पत्तेदार सब्जियां, डेयरी प्रॉडक्ट शामिल करें.
कैरोटेनॉयड्स
Image Credit: iStock
बॉडी की तरह ही आंखों को भी हेल्दी रखने के लिए आंखों से जुड़ी एक्सरसाइज़ या योग करें. इससे काफी फायदा होगा.
एक्सरसाइज़
Video Credit: Getty
Eye care tips for healthy eye
इस नियम में हर 20 मिनट में सिस्टम से हटें, और कम से कम 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर किसी और चीज को देखें.
20-20-20 रूल
Image Credit- iStock
स्क्रीन के सामने काम करते समय हमेशा प्रोटेक्टिव आईवियर पहनें, इससे हानिकारक रोशनी से आंखें बची रहेंगी.
प्रोटेक्टिव आईवियर
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock