थकान दूर कर सकते हैं

ये फूड्स

Image credit: iStock

लंच या डिनर के बाद आप अक्सर आलस और थकान महसूस करते हैं. जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जो थकान दूर कर सकते हैं

Image credit: iStock

फ्रेश फूड

खाने में फ्रेश चीजों का इस्तेमाल करें. प्री-कुक्ड या पैक्ड फूड्स में प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जिससे थकान हो सकती है.

Video Credit- Getty

मौसमी फल

मौसमी फल आपको इंस्टैंट एनर्जी देते हैं और आपके आलस और थकान को दूर भगाते हैं. कोल्ड स्टोरेज वाले फ्रूट न खाएं.

Video Credit- Getty

कैफीन ड्रिंक्स

कैफीन का लॉन्ग टर्म यूज़ आपको स्लो डाउन कर सकता है. बिना कैफीन वाले ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल करें.

Image credit: iStock

बीन्स

बीन्स में सॉल्युबल फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है. इसे खाने से थकान नहीं होती और बॉडी में लंबे समय तक एनर्जी रहती है.

Video credit: Getty

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल में हेल्दी फैट और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इसमें कोलेस्ट्रॉल बेहद कम होता है, जिसे आप तरोताजा महसूस करते हैं.

Video credit: Getty

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. यह आपके कोलेस्ट्रॉल का भी ख्याल रखते हैं. इसका सेवन इंस्टेंट एनर्जी देता है.

Video Credit- Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए वि‍शेषज्ञ से मिलें.

Image credit: iStock

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Image Credit- iStock