Image Credit: iStock
टीनएज ही नहीं अक्सर यह बड़ी में भी पिंपल्स देखने को मिलते हैं. इलाज से पहले इन्हें समझना ज़रूरी है. जानिए पिंपल कितनी तरह के होते हैं...
Video Credit: Getty
पिंपल्स भी कई तरह के हो सकते हैं. ब्लैकहैड्स, वाइट हैड्स, दाना, फुंसी, पेपुल्स, पुटी या गांठ और नेड्यूल्स.
कितनी तरह के होते हैं
Image Credit: iStock
छोटे-बड़े दाने होते हैं. रंग में लाल और ठोस होते हैं. इनमें दर्द भी बहुत होता है और पस भी रहती है.
दाना या फुंसी पिंपल
Image Credit: iStock
ये काले रंग के हल्के सख्त रेशे हैं, जो रोमछिद्रों में जमा हो जाते हैं. ये स्किन में मेलानिन के ऑक्सीकरण के कारण होते हैं.
ब्लैकहैड्स
Video Credit: Getty
पेपुल्स का रंग हल्का गुलाबी से लेकर गहरा लाल हो सकता है. आमतौर पर ये बहुत ही सेंसटिव और पेनफुल होते हैं.
पेपुल्स
Image Credit: iStock
यह गांठ की तरह होती है. जिसमें सूजन या घाव हो सकते हैं. इन्हें दबाएं नहीं और डॉक्टर से कंसल्ट करें.
सिस्ट
Video Credit: Getty
ज्यादा सीबम बनना, हेयर फॉलिकल्स में डेड स्किन और सीबम जमा होना, बैक्टीरिया, चोट के कारण सूजन, अनुवांशिक और खान-पान की वजह भी हो सकते हैं.
कारण
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें.
नोट
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें