Image Credit: iStock
टीनएज ही नहीं अक्सर यह बड़ी में भी पिंपल्स देखने को मिलते हैं. इलाज से पहले इन्हें समझना ज़रूरी है. जानिए पिंपल कितनी तरह के होते हैं...
Video Credit: Getty
Different Types of Acne
पिंपल्स भी कई तरह के हो सकते हैं. ब्लैकहैड्स, वाइट हैड्स, दाना, फुंसी, पेपुल्स, पुटी या गांठ और नेड्यूल्स.
कितनी तरह के होते हैं
Image Credit: iStock
छोटे-बड़े दाने होते हैं. रंग में लाल और ठोस होते हैं. इनमें दर्द भी बहुत होता है और पस भी रहती है.
दाना या फुंसी पिंपल
Image Credit: iStock
ये काले रंग के हल्के सख्त रेशे हैं, जो रोमछिद्रों में जमा हो जाते हैं. ये स्किन में मेलानिन के ऑक्सीकरण के कारण होते हैं.
ब्लैकहैड्स
Video Credit: Getty
Different Types of Acne
पेपुल्स का रंग हल्का गुलाबी से लेकर गहरा लाल हो सकता है. आमतौर पर ये बहुत ही सेंसटिव और पेनफुल होते हैं.
पेपुल्स
Image Credit: iStock
यह गांठ की तरह होती है. जिसमें सूजन या घाव हो सकते हैं. इन्हें दबाएं नहीं और डॉक्टर से कंसल्ट करें.
सिस्ट
Video Credit: Getty
Different Types of Acne
ज्यादा सीबम बनना, हेयर फॉलिकल्स में डेड स्किन और सीबम जमा होना, बैक्टीरिया, चोट के कारण सूजन, अनुवांशिक और खान-पान की वजह भी हो सकते हैं.
कारण
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें.
नोट
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें