बालों के लिए
दही और अंडे के फायदे
Image Credit: Getty
घरेलू उपाय
बालों के लिए घरेलू उपाय किए जा सकते हैं, जिसमें अंडा और दही का मेल कारगर साबित हो सकता है.
Video Credit: Getty
अंडे के फायदे
बालों की ग्रोथ: अंडा डैमेज बालों को रिपेयर करने में उपयोगी होता है. इसमें बायोटिन भी होता है.
Video Credit: Getty
बालों का झड़ना
अंडे की जर्दी में पेप्टाइड्स होते हैं, जो बाल झड़ने की समस्या को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
Image Credit: Getty
बालों का रूखापन
अंडे को दो मुंहे बालों की समस्या, बालों के रूखेपन, रूसी की समस्या के इलाज के लिए उपयोगी पाया गया है.
Image Credit: Getty
दही के फायदे
मजबूत बाल: दही में विटामिन बी-5 और विटामिन-डी होता है, जो बालों के फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं.
Video Credit: Getty
कंडीशनिंग के लिए
दही का इस्तेमाल बालों को मुलायम करने में मदद कर सकता है. इससे बाल डैंड्रफ-फ्री भी हो सकते हैं.
Video Credit: Getty
इंफेक्शन
माना जाता है कि दही का उपयोग स्कैल्प को संक्रमण और खुजली से बचाने में मदद कर सकता है.
Image Credit: Getty
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
Image Credit: Getty
Video Credit: Getty
अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें