Image Credit: Getty

के लिए डाइट

बॉडी बिल्डिंग

अगर जेब ज्यादा खर्च करने के लिए अलाउ नहीं करती, तो यहां मसल्स बनाने के लिए किफायती फूड्स हैं.

मसल गेनिंग फूड

Video Credit: Getty

अंडे किफायती भी होते हैं और प्रोटीन से भी भरपूर होते हैं. एग व्हाइट बॉडी बिल्डर्स का पसंदीदा होता है.

अंडे

Image Credit: Getty

पालक आयरन का रिच सोर्स होती है. आप पालक को ओलिव्स के साथ डालकर पकाएं और खाएं.

पालक

Image Credit: Getty

कई तरह की बीन्स को बॉयल करके ही खाना बेहतर होगा. बीन्स भी प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स होती हैं.

बीन्स

Image Credit: Getty

शेक्स और  स्मूदी बनाने में भी दूध ही उपयोग होता है. दूध कई तरह के विटामिन्स और मिनिरल्स का खजाना है.

दूध

Video Credit: Getty

दूध की तरह दही भी गुणों से भरपूर है. ये शरीर को पूरी तरह हाइड्रेट भी रखती है और पोषण भी देती है.

दही

Video Credit: Getty

पनीर को वर्कआउट के बाद खाना कई पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के बराबर है.

पनीर

Image Credit: Getty

पीनट बटर प्रोटीन और कार्ब्स दोनों की कमी पूरी करता है. इसमें विटामिन बी6, मैग्नीशियम भी होता है.

पीनट बटर

Image Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

अधिक कहानियों के लिए