सर्दियों में गुड़

Image credit: Getty

खाने के फायदे

क्यों खाएं गुड़?

गुड़ कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो सर्दियों में कई तरह की बीमारियों से बचाता हैं. जानें बेहतरीन फायदे.

Video credit: Getty

गैस से छुटकारा

गुड़ का सेवन सेंधा नमक और काला नमक के साथ भी कर सकते हैं. यह खट्टी डकार से भी निजात दिलाएगा.

Video credit: Getty

हड्डियों की मजबूती

गुड़ में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत करते हैं.

Video credit: Getty

हाई ब्लड़ प्रेशर

गुड़ के सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. खासतौर पर सर्दियों में गुड़ का सेवन बेहद लाभकारी होता है.

Image credit: Getty

हीमोग्लोबिन कम है, तो गुड़ और चने का सेवन मदद कर सकता है.

खून की कमी

Image credit: Getty

झुर्रियों का सफाया

एक चम्मच गुड़ में एक चम्मच ब्लैक टी, एक चम्मच अंगूर का रस, एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल मिक्स करें.

Video credit: Getty

जोड़ों का दर्द

अगर आपके जोड़ों में दर्द रहता है तो सुबह गुड़ का सेवन करें. ये आपकी परेशानी को दूर कर सकता है.

Image credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty


Click Here