एसिडिटी?

राहत पाने के कारगर उपाय

Image credit: iStock

यहां ऐसी कुछ फूड्स के बारे में बताया गया है, जो एसिडिटी की समस्या से राहत दिला सकते हैं.

Image credit: iStock

ठंडा दूध

दूध में कैल्शियम होता है, जो हाइड्रोक्लोरिक एसिड के ज्यादा स्राव को नियंत्रित करती है. पेट में जलन से तुरंत राहत देता है.

Video credit :Getty

अजवाइन

अजवाइन में सक्रिय एंजाइम और बायोकेमिकल थाइमोल किसी भी तरह की गैस्ट्रिक समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है.

Image credit: iStock

सेब का सिरका

यह पेट के एसिड को निष्क्रिय करके आपके पेट में पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करता है.

Image credit: iStock

तुलसी के पत्ते

इसमें सुखदायक गुण होते हैं, जो पेट में जलन और एसिड के गठन से तुरंत राहत प्रदान करते हैं.

Video credit :Getty

सौंफ

पाचन में मदद के लिए आप सौंफ और मिश्री का मिश्रण ले सकते हैं.

Image credit: iStock

नारियल पानी

इसमें पोटेशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइटिक हैं, जो एसिड रिफलक्स को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण है.

Image credit: iStock

नोट

आहार में किसी भी तरह का बदलाव बिना डॉक्टरी सलाह के न करें.

Image credit: iStock

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit :Getty