Yoga

Image Credit : Getty

NDTV Doctor Hindi

5 आसान योगासन

योग की शुरुआत

Yoga

योग से आप शरीर को फिट रखने के साथ-साथ बीमारियों से भी निजात पा सकते हैं. योग की शुरुआत करने के लिए 5 आसान योगासन यहां हैं.

health
NDTV Doctor Hindi

Image Credit : Getty

योग की शुरुआत करने के लिए बालासन सबसे अच्छा आसन है. बालासन तनाव और डिप्रेशन को कम करने में मददगार होता है.

1. बालासन

health
NDTV Doctor Hindi

Video Credit : Getty

Yoga

आप योग की शुरुआत में 3 से 5 बार बालासन कर सकते हैं. बालासन से पहले वीरासन करना फायदेमंद माना जाता है.

ध्यान रहे

health

Image Credit : Getty

वृक्षासन बहुत खास है. इससे शरीर का संतुलन बनाने में मदद मिलती है. वृक्षासन करने में भी आसान है, और योग की शुरुआत में संतुलन बेहतर करता है.

2. वृक्षासन

health

Videro Credit : Getty

Yoga

इसे सुबह करें, दिन में कर रहे हैं तो खाने के 4 से 6 घंटे पहले करें. इस बात का ध्यान रखें कि वृक्षासन से पहले आप मलत्याग कर चुके हों और पेट खाली हो.

सावधानी

health

Video Credit : Getty

Yoga

ज्यादातर योगगुरु सबसे पहले इसी योगासन का अभ्यास कराते हैं. अधोमुख श्वानासन पूरे शरीर को अच्छा खिंचाव और मज़बूती देता है.

3. अधोमुख श्वानासन

health

Video Credit : Getty

Yoga

रोज अधोमुख श्वानासन करने से आप तनाव, एंग्ज़ाइटी, डिप्रेशन और अनिद्रा जैसी समस्याओं से दूर रह सकते हैं.

फायदे

health

Video Credit : Getty

Yoga

योग विज्ञान का बेहद महत्वपूर्ण आसन है पश्चिमोत्तानासन. इससे हैमस्ट्रिंग, पीठ के निचले और ऊपरी हिस्से के साथ ही साइड्स को भी अच्छा स्ट्रेच मिलता है.

4. पश्चिमोत्तानासन

health

Video Credit : Getty

Yoga

हैमस्ट्रिंग में चोट या दर्द होने पर, दमा या दस्त की शिकायत होने पर पश्चिमोत्तानासन न करें या किसी की देखरेख में करें.

सावधानी

Image Credit : Getty

यह अधोमुख श्वानासन का उल्टा आसन है. इसे योग की शुरुआत करने वालों के लिए बेस्ट माना जाता है.

5. सेतु बंधासन

Video Credit : Getty

Yoga

जिन लोगों की गर्दन या कमर में चोट हो, उन्हें इस आसन को नहीं करना चाहिए. शुरुआत में 10-15 सेकंड तक ​आराम करें और फिर से शुरू करें.

सावधानी

Image Credit : Getty

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.

नोट

Video Credit : Getty

5. सेतु बंधासन

Video Credit : Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

doctor.ndtv.com/hindi

yoga