Video Credit: Getty

No Tobacco Day
  तंबाकू के नुकसान   
         छोड़ने के फायदे         

Background Image

हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के विषय में सचेत करना है.

Image Credit: Getty

क्यों मनाते हैं

Background Image

थीम

2020 की थीम है 'युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटिन के इस्तेमाल से रोकना'. तंबाकू जानलेवा भी हो सकता है.

Image Credit:iStock

Background Image

पहली बार

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पहली बार साल 1988 में 7 अप्रैल को WHO द्वारा मनाया गया. इसके बाद हर साल 31 मई को इस दिवस को मनाया जाता है.

Image Credit: iStock

कैंसर-फेफड़ों और मुंह का कैंसर, फेफड़ों का खराब होना, दिल के रोग, आंखें कमजोर होना, मुंह से बदबू आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

तंबाकू से होने वाली समस्याएं

Video Credit: Getty

तंबाकू प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कई तरह के दुष्प्रभावों का कारण बनता है. यह अंगों को सीधे नुकसान पहुंचाने के अलावा, दिल के रोगों और कैंसर की आशंका बढ़ाता है.

होने वाली समस्याएं

Video Credit: Getty

धूम्रपान बंद करने के 12 घंटे बाद खून में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर घटना शुरू कर देता है. दो से 12 हफ्तों में खून के प्रवाह और फेफड़ों की क्षमता बढ़ जाएगी.

छोड़ने के फायदे

Video Credit: Getty

तंबाकू से दूर रहने पर आपकों मुंह का कैंसर होने का खतरा कम होता है. वहीं मुंह, गले, मूत्राशय, गर्भाशय और अग्न्याशय में कैंसर का खतरा भी कम हो जाएगा.

फायदे

Video Credit: Getty

Background Image

Image Credit: Getty

कार्डियो-वैस्कुलर रोगों से होने वाली मौत और अक्षमता की रोकथाम के लिए तंबाकू पर रोक सबसे कारगर है. धुआं-रहित तंबाकू का सेवन भी उतना ही हानिकारक है.

हानिकारक है...

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

Video Credit: Getty
क्‍लिक करें