Image Credit: iStock

World Blood
Donor Day

रक्तदान के फायदेे

र‍क्तदान से हार्ट अटैक की आशंका कम होती है. रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.

Image Credit: Getty

'दिल' खुश और दुरुस्त

वज़न भी होगा कम

रक्तदान वज़न कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है, इसलिए साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए.

Image Credit:Getty

कितनी कैलोरी घटती हैं?

डेढ़ पाव खून का दान करने से आपके शरीर से 650 कैलोरीज़ कम होती हैं.

Video Credit: Getty

लिवर से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती हैं. शरीर में ज़्यादा आयरन होने का दबाव लिवर पर पड़ता है. वहीं, रक्तदान से आयरन की मात्रा बैलेंस हो जाती है.

लिवर होगा हेल्दी

Video Credit: Getty

आयरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है.

कैंसर का खतरा होता है कम

Video Credit: Getty

रक्तदान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं, जिनसे शरीर में तंदुरुस्ती आती है. इससे शरीर में एनर्जी आती है.

मिलती है ऊर्जा

Image Credit: Getty

18 साल की उम्र के बाद ही, 45 से 50 किलोग्राम से ज्यादा वज़न होने पर ही रक्तदान करें.

ध्यान रखें

Image Credit: Getty

शरीर में आयरन की मात्रा भरपूर रखें. इसके लिए रक्तदान से पहले मछली, बीन्स, पालक, किशमिश या कोई भी आयरन से भरपूर चीज़ें खाएं.

क्या खाएं?

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

खून देने से 24 घंटे पहले से ही शराब, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन न करें.

रक्तदान से पहले...

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

Image Credit: Getty
क्‍लिक करें