Image Credit: Getty
सर्दी के मौसम के अलावा भी अगर आपको दूसरों के मुकाबले ज़्यादा ठंड लगती है, तो उसके पीछे के कारण ये हो सकते हैं.
Video Credit: Getty
ज़्यादा ठंड लगती है, तो थायरॉयड के स्तर की जांच करवाएं. थायरॉयड ग्रंथि हृदय की दर और चयापचय को प्रभावित कर सकती है.
Video Credit: Getty
थकावट, चक्कर आना और हर समय ठंड लगना एनीमिया या आयरन की कमी के कारण भी हो सकता है.
एनीमिया
Video Credit: Getty
विटामिन सी, बी12 या फॉलिक एसिड की कमी से भी एनीमिया हो सकता है. ये सामान्य रक्त परिसंचरण के लिए महत्वपूर्ण हैं.
ये भी हैं वजह
Video Credit: Getty
हमारा ऊर्जा स्तर और शरीर का तापमान काफी जुड़ा हुआ है. कई बार थकान या कम नींद भी ज़्यादा ठंड लगने की वजह हो सकती है.
थकावट
Video Credit: Getty
कुछ हृदय दवाएं और रक्त पतला करने वाली दवाएं आपको सामान्य से अधिक ठंडी महसूस करा सकती हैं.
कुछ दवाएं
Video Credit: Getty
मधुमेह रोग गुर्दे, रक्त परिसंचरण को प्रभावित कर सकता है, जो तापमान के प्रति हमारी संवेदनशीलता को बढ़ाते हैं.
डायबिटीज
Image Credit: Getty
उम्र के साथ-साथ चयापचय धीमा हो जाता है. धीमा चयापचय रक्त परिसंचरण को प्रभावित करता है, जो अधिक ठंड महसूस करा सकता है.
उम्र का असर
Video Credit: Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Video Credit: Getty