Image credit :Getty
दिन की शुरुआत आप किस आहार से करते हैं, यह आपकी सेहत पर बहुत असर डालता है. तो चलिए जानते हैं कि सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए और क्या नहीं...
सुबह खाली पेट हैं तो...
Image credit: Getty
सुबह उठने के 20 मिनट बाद अपने दिन की शुरुआत एक गिलास सादे पानी से करें.
क्या लें
Video credit: Getty
food empty stomach
रातभर भीगी किशमिश ले सकते हैं या ताज़ा फल भी अच्छा विकल्प हैं.
क्या लें
Image credit: Getty
सुबह खाली पेट एक केला भी फायदेमंद है. यह मीठे की चाह कम और पाचन दुरुस्त करेगा.
क्या लें
Video credit: Getty
food empty stomach
7-8 भीगे किशमिश और 1-2 पत्ती केसर, सुबह खाली पेट लें. यह पीएमएस से लड़ने में मददगार होगी और ऊर्जावान बनाएगी.
क्या लें
Video credit: Getty
food empty stomach
4-6 भीगे बिना छिलके के बादाम लें. यह पीसीओडी और मधुमेह में मददगार है.
क्या लें
Video credit: Getty
food empty stomach
क्या न लें
खाली पेट ही नहीं, दिन का कोई भी समय क्यों न हो, इन्हें लेना बुरा ही होगा. इनसे मतली और गैस हो सकती है.
कोल्ड ड्रिंक्स
Video credit: Getty
food empty stomach
मसालेदार भोजन
अपने नाश्ते के लिए मसालेदार भोजन खाने, और इससे पहले कुछ भी नहीं खाने से पेट की परत में जलन हो सकती है.
Image credit: Getty
कच्ची सब्ज़ियां
सलाद निश्चित रूप से अच्छा है, लेकिन खाली पेट कच्ची सब्जियां लेना आपके पाचन तंत्र पर अतिरिक्त भार डाल सकता है.
Image credit: Getty
खट्टे फल
खाली पेट खट्टे फल खाने से अतिरिक्त एसिड उत्पादन हो सकता है.
Image credit: Getty
नोट
सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.
Image credit: Getty
Image credit :Getty
सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए