Image Credit : iStock
अच्छी सेहत के लिए अच्छी नींद ज़़रूरी है, लेकिन भागमभाग और तनाव भरे लाइफस्टाइल में सुकून-भरी नींद नहीं मिल पाती.
मImage Credit : iStock
आपको कम से कम 8 घंटे की अच्छी नींद लेना ज़रूरी है. कम नींद लेने से सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.
करें ये कामImage Credit : iStock
नींद की कमी के कारण डायबिटीज़, स्ट्रोक और मोटापे जैसे रोग आपको अपना शिकार बना सकते हैं.
Video Credit: Getty
better sleep tips
दिन में कम से कम से 10 से 20 मिनट की झपकी लें. यह मूड फ्रेश कर आपको ऊर्जावान भी बनाएगा.
Video Credit : Getty
better sleep tips
सोने से 20 से 30 मिनट पहले गुनगुने पानी से नहाने से मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को आराम मिलता है, जो अच्छी नींद पाने में मददगार होता है.
Video Credit : Getty
better sleep tips
सोने से पहले एक्सरसाइज़ न करें. सोने से 3 से 6 घंटे पहले ही एक्सरसाइज़ करें. हां, आप कुछ योगासन कर सकते हैं.
Video Credit : Getty
better sleep tips
सोने से 3-4 घंटे पहले खाना खाएं. खाते ही सोने की आदत से पेट का एसिड फूड पाइप में पहुंचकर जलन पैदा कर सकता है.
करें ये कामImage Credit : iStock
सोने से पहले कुछ देर ध्यान भी कर सकते हैं. यह नींद को गहरा बनाने में मददगार हो सकता है.
करें ये कामImage Credit : iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
करें ये कामImage Credit : iStock