खुद का ध्यान!

...तो आप नहीं रख रहे

Image credit: Getty

जानना है जरूरी...

हमारा शरीर उसे होने वाली परेशानियों के बारे में संकेत देता है. जिन्हें लक्षण कहा जाता है. जानिए, उन उन संकेतों के बारे में, जो बताते हैं कि आप खुद का ध्यान नहीं रख रहे हैं.

Video credit: Getty

थकान

अच्छी नींद नहीं लेते, थकान महसूस करते हैं, चीज़ों को भूल जाते हैं, तो यह हार्मोन अंसतुलन का संकेत हो सकता है.

Video credit: Getty

हाथ और पैर में झनझनाहट

अगर आपके हाथ और पैर में कभी-कभार झनझनाहट होती है, तो ठीक है, लेकिन अगर ऐसा नियमित रूप से होता है, तो आप विटामिन बी12 की कमी से जूझ रहे हैं.

Video credit: Getty

त्वचा का रुखा होना

शरीर की त्वचा रुखी होना आपकी लो फैट डाइट में फैटी एसिड की कमी होने का संकेत देता है. डेली डाइट में एवोकाडो, अखरोट, ऑलिव और अन्य चीज़ें शामिल हैं.

Video credit:Getty

दोपहर में थकान

अगर आपको दोपहर के बाद हमेशा थकान लगने लगे, तो समझ लीजिए कि आप लंच में गलत खाना खा रहे हैं, जिसके कारण आपका स्टेमिना खो रहा है.

Video Credit: Getty

रात में भूख लगना

देर रात में खाते हैं, तो यह चर्बी, ब्लड शुगर और मोटापा बढ़ा सकता है. यह आदत लिवर सिरोसिस, फैटी लिवर, कैंसर जैसी बीमारियां भी दे सकती है.

Image credit: Getty

बार-बार यूरिन आना

1-2 घण्टे में यूरिन का दबाव बन रहा है, तो यह डायबिटीज़ का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

Image credit: Getty

रखें ध्यान

अगर आपका शरीर इस तरह के संकेत दे रहा है, तो इन्हें छोटी या आम बात सोचना छोड़ें और डॉक्टर से सलाह लें.

Image credit: Getty

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com

Video credit: Getty

Click Here