इम्‍यून‍िटी के लिए ज़रूरी

Image credit: iStock

को कैसे दूर करें?

विटामिन डी की कमी

विटामिन डी मांसपेशियों, हड्ड‍ियों के व‍िकास, प्रतिरक्षा प्रणाली व कोशिका वृद्धि के लिए ज़रूरी है. कैल्शियम को पचाने के लिए तो विटामिन डी सबसे ज़रूरी है.

क्यों ज़रूरी है विटामिन डी

Image credit: iStock

Image credit: Getty

< 20ng/ml से कम स्तर वाले लोगों में विटामिन डी कमी मानी जाती है और > 30ng/ml तक को स्वस्थ माना जाता है.

Image credit: Getty

क्या होती है विटामिन डी की कमी


विटामिन डी की कमी के लक्षण

थकान, हड्ड‍ियों में दर्द, तनाव, बाल झड़ना, चोट भरने में समय लगना, मूड स्विंग्स, ज़रा-सी चोट पर हड्डी टूटने, खासतौर पर जांघों, पेल्विस और हिप्स में दर्द.

Video credit: Getty

एनसीबीआई के मुताबिक हर किसी को नियमित रूप से रोज़ कम से कम 10 से 20 माइक्रोग्राम विटामिन डी की ज़रूरत होती है.

कितनी विटामिन डी है ज़रूरी

Image credit: Getty

ज़्यादा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना, धूप न सेंकना, प्रदूषण, घर में ज़्यादा रहना, विटामिन डी से भरपूर आहार न लेना आदि इसके कारण हो सकते हैं.

विटामिन डी की कमी के कारण

Image credit: Getty

10 से 30 मिनट तक धूप सेंकनी चाहिए. धूप में बैठने की समयसीमा आपकी त्वचा की संवेदनशीलता पर निर्भर करती है.

विटामिन डी की कमी को कैसे दूर करें

Video credit: Getty

विटामिन डी से भरपूर चीज़ें खाएं. फैटी फिश जैसे साल्मन और टूना, अंडे की ज़र्दी, कॉड लिवर ऑयल, मशरूम, ओयस्टर्स कुछ विटामिन डी से भरपूर आहार हैं.

विटामिन डी की कमी को कैसे दूर करें

Image credit: iStock

अगर आपको ऊपर बताए लक्षणों में से कुछ खुद में दिखते हैं, तो डॉक्टर से बात करें.

लापरवाही नहीं!

Image credit: Getty

अधिक जानकारी के लिए 

Image credit: iStock

क्लिक करें